India bundled out South Africa for 335 runs just before lunch on the 2nd day of the 2nd test match. India made a roaring come back on the 1st day of the 2nd test match at centurion. Ashwin clinched the wicket of 3 batsman and helped team come back into the game. Africa won the toss and elected to bat first, the host dominated the 1st session of the game but India made a great comeback in the 2nd session and the 3rd session. Watch video to find out more.
भारत में साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन के लंच से पहले ३३५ रन पर समेत दिया है। भारत के लिए आश्विन ने 4 विकेट ली तो वही इशांत शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 269 रन बनाये। इसके बाद अमल और फाफ डू प्लेसी के बीच साझेदारी बन रही थी। लेकिन फिर अमला 82 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने हार्दिक पांड्या ने रन आउट कर दिया। क्विंटन डी कॉक भी बेहद लापरवाही से बिना रन बनाये रविचन्द्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए। वर्नोन फिलैंडर भी बिना रन बनाये रन आउट हो हुए।